बीएसएनएल अधिकारी हत्याकांड: आठ साल छोटे प्रेमी से शादी के लिए पत्नी ने रची थी खौफनाक साजिश

आगरा में एक शादीशुदा महिला ने फेसबुक दोस्त से शादी करने के लिए ऐसी खौफनाक साजिश रची, जिसका खुलासा होने पर लोग दंग रह गए। महिला ने प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक बीएसएनएल में जेटीओ (जूनियर टेलीफोन ऑफिसर) था। पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया। अगली स्लाइड्स पढ़िए पूरा घटनाक्रम...थाना शाहगंज क्षेत्र के पंचशील कॉलोनी, दौरैठा नंबर एक निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र नाथूराम की हत्या चार जनवरी की रात को कर दी गई थी। उनका शव रविवार तड़के तकरीबन चार बजे घर से 400 मीटर दूर सौ फुटा रोड पर पड़ा मिला था। उनकी पसलियों पर चोट थी। मृतक के भाई सुशील कुमार वर्मा ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 48 घंटे में हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतक की पत्नी भावना, उसके प्रेमी कपिल और मनीष को गिरफ्तार किया है। 


कपिल कुमार दिल्ली नगर निगम में जूनियर इंजीनियर है। वहीं मनीष कपिल का दोस्त है। वो बीटेक पास है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। दोनों एक ही कमरे में दिल्ली में रह रहे थे। भावना की मुलाकात दो साल पहले एक शादी में हुई थी। इसके बाद कपिल ने भावना की फेसबुक आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों के प्रेम संबंध हो गए। कपिल 31 साल का है, जबकि भावना 39 साल की।पुलिस के मुताबिक, कपिल ने बताया कि एक महीने से वीरेंद्र की हत्या का प्लान बना रहे थे। मगर, मौका नहीं मिल सका। तीन जनवरी को दोस्त मनीष से एक सिम खरीदकर मंगवाई। इसी दिन भावना से बात करके हत्या की तैयारी कर ली। चार जनवरी की शाम को कपिल मनीष के साथ कार से आगरा आया। कार कपिल के दोस्त दीपक की थी। वो दिल्ली नगर निगम में ही काम करता है। 


आगरा आने के दौरान आरोपियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए। रात 12 बजे पहुंच गए। भावना ने पहले से घर का दरवाजा खोलकर रखा था। कमरे में वीरेंद्र शराब पीकर सो रहा था। सोते समय तीनों ने उसको पकड़ लिया। मनीष ने गला दबाया, जबकि कपिल ने तकिया से मुंह दबाया। इस दौरान भावना भी आ गई। वीरेंद्र के बचने की कोशिश करने पर भावना ने पैर पकड़ लिए। 


वीरेंद्र की मौत के बाद शव को कार में रखकर 400 मीटर दूर दीप इंटर कालेज के पास सड़क पर फेंक आए। कपिल और मनीष दिल्ली चले गए। तड़के तकरीबन 5:30 बजे पहुंचने पर अपने मोबाइल चालू कर लिए। भावना ने हत्या के एक घंटे बाद अपने देवर नरेंद्र को फोन करके झूठी कहानी बनाई। कहा कि एक फोन आने पर वीरेंद्र रुपये लेकर गए हैं। परिजनों के तलाश करने पर शव बरामद हो गया। इसके बावजूद भावना पति की मौत के बाद रोने का ड्रामा करती रही।



दौरैठा नंबर एक निवासी वीरेंद्र कुमार की शादी 14 साल पहले गढ़ी भदौरिया निवासी भावना से हुई थी। उनके एक बेटा आयुष और बेटी सुभि है। आयुष कक्षा सात और सुभि कक्षा छह में पढ़ती है। भावना के हत्या की जानकारी जब घरवालों को पुलिस ने दी तो वो सन्न रह गए। आरोपी भावना ने कहा कि मनीष ने ही पति की हत्या की बात कही थी। उसने मना भी किया था, लेकिन वो माना नहीं। पुलिस के सामने भावना ने कहा कि गलती हो गई।


अगली फोटो गैलरी देखें