जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में चौथे दिन भी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। आफत बने मौसम से तीसरे दिन भी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा। जवाहर टनल के बाहर बर्फबारी और रामबन के कई इलाकों में भूस्खलन से हजारों वाहन हाईवे पर फंसे हुए हैं। मौसम विज्ञान के मुताबिक बुधवार को कुछ हिस्सों में बारिश को छोड़कर मौसम में सुधार आया है, लेकिन 12-13 जनवरी को फिर मौसम बिगड़ेगा। मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी के भवन, भैरो घाटी और त्रिकुटा पहाड़ियों पर हिमपात से कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा ठप रही, मगर बुधवार को मौसम साफ होने पर सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई। मंगलवार को जम्मू एयरपोर्ट से दिल्ली, श्रीनगर, ग्वालियर जाने वाली फ्लाइटें रद्द करने से यात्रियों को परेशानी हुई। कश्मीर शीतलहर के साथ जम्मू संभाग में बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है।
यहां हुआ हिमपात
उधमपुर में बारिश और पटनीटॉप और नत्थाटाप के साथ भद्रवाह में हिमपात हुआ। मंगलवार को जम्मू में दिनभर रुक रुककर बारिश हुई। यहां दिन का तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया। कठुआ, राजोरी, पुंछ, डोडा के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई है। जम्मू संभाग में बटोत न्यूनतम तापमान माइनस 2.3 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा।