सांभर झील में 8 दिनों में लगभग 17,000 प्रवासी पक्षियों की हुई मौत, जिला कलेक्टर ने कहा...

राजस्थान के जयपुर (Jaipur), नागौर (Nagaur) और अजमेर (Ajmer) जिलों में फैली सांभर झील (Sambhar Lake) में पिछले आठ दिनों में लगभग 17,000 प्रवासी पक्षियों (Migratory birds) की मौत हो चुकी है. जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि पक्षियों की मौत संभवतया बोटुलिज्म (Botulism) के कारण हुई है. बोटुलिज्म का अर्थ है मृत पक्षियों के जीवाणुओं से पक्षियों में पनपी अपंगता.